दोस्तो आज हम pk मूवी के बारे में बात करेंगे चलिए जानते है की पीके मूवी में हीरो कौन है दोस्ती pk मूवी जोकि सन 2014 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौर शुक्ला परीक्षत साहनी नजर आए थे।
पीके मूवी की कहानी
पीके सन 2014 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला परीक्षत साहनी नजर आए थे।
पीके मूवी सॉन्ग
पीके फ़िल्म के लिए म्यूसिक शान्तनु मोईत्रा, अजय-अतुल और अंकित तिवारी ने दिए थे। इसकी लीरिक्स, स्वानंद किरकिरे, अमिताभ वर्मा और मनोज मुंतशिर ने लिखे थे। इस फ़िल्म कुल छह गाने थे और सभी गाने सुपरहिट रहे थे
Here are the titles of all the songs from the Bollywood movie “PK” in Hindi:
- थरकी छोकरो (Tharki Chokro)
- नाच बसंती (Nanga Punga Dost)
- चार कदम (Chaar Kadam)
- लव हिसाब (Love Is a Waste of Time)
- भगवान है कहाँ रे तू (Bhagwan Hai Kahan Re Tu)
- दिल दरबदर (Dil Darbadar)
यह सभी गाने सुपरहिट रहे थे।
पीके मूवी टोटल कलेक्शन
इस फ़िल्म को कुल 6000 स्क्रीन्स के साथ दुनिया भर में 19 दिसंबर सन् 2014 में रिलीज किया गया था। अगर बात करें बजट की तो इस फ़िल्म का बजट 85 करोड़ था और इस फ़िल्म ने इंडिया में 341 करोड़ के कलेक्शन किया था।
792 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और फ़िल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
pk movie actress name
PK मूवी के कलाकार
- आमिर खान
- अनुष्का शर्मा
- सुशांत सिंह राजपूत
- भूमि पेडनेकर
- सौरभ शुक्ला
- सुनील ग्रोवर
- सनजय दत्