png 20230107 205141 0000

मंगल ग्रह का पुरा इतिहास

आज हम एक ऐसे टॉपिक पे चर्चा करने वाले है जहा elon musk एक नयी दुनिया बसा चाहते है हम बात कर रहे है मंगल ग्रह जहा elon musk इंसानी दुनिया बसाना चाहते है अभी तक मंगल ग्रह पे काफी रोबोट को भेजा जा चूका है मंगल ग्रह का पुरा इतिहास | क्या मंगल ग्रह पर जीवन है

मंगल ग्रह की जानकारी

मंगल ग्रह सौरमंडल में सूरज से चौथे नंबर पे आता है मंगल ग्रह इस ग्रह को लाल ग्रह से भी जाना जाता है मगल ग्रह के उसके खुद के दो चाँद है फोबोस और डिमोज़ लास्ट में इन दोनों चाँद की तस्वीर आपको दिख जाएगी और ये धरती से साइज में आधा है मंगल ग्रह का तापमान -140 से 30 डिग्री तक रहता है मंगल ग्रह का वातावरण कार्बन डायऑक्साइड से बना है मंगल ग्रह पे कोई पेड़ पौदे नहीं है मंगल पे सिर्फ लाल रंग की मिटटी और उड़ती हुई धूल नजर आती है मंगल गृह पर आकाश भी लाल रंग का दिखाई देता है मंगल ग्रह पे ऑक्सीज़न की बहुत कमी है वहा पे हम इंसान सास नहीं ले सकते

मंगल ग्रह की सतह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान

मंगल ग्रह की सतह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान वाइकिंग 1 था जिसकों नासा के ज़रिये 20 अगस्त 1975 को पृथ्वी से लांच किया गया था जोकि 19 जून 1976 को जा कर मगल ग्रह पे लैंड किया था और वाइकिंग 1 ने पहली बार मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजी थी

भारत मंगल ग्रह पर कब पहुंचा था

mangalyaan

मंगलयान इस मिशन को पांच नवंबर 2013 को लॉन्च किया गया था. और ये मंगल ग्रह पर 24 सितंबर 2014 को पहुंचा था. इस मिशन की वजह से इंडिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही बार में सीधे मंगल ग्रह पर पहुंचने में कामयाब हुआ था. मंगलयान मिशन मे लगभग 450 करोड़ रुपये लगे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *