सऊदी अरब जाने के लिए क्या करना पड़ेगा | सऊदी जाने का पूरा तरीका

दोस्तों आज आपको बताने जारहा हु अगर आप सऊदी अरबिया जाना चाहते है तो आप को क्या करना पड़ेगा सऊदी अरबिया जाने के लिए क्या-क्या  लगता है कितना खर्चा पड़ता है कैसा काम रहता है क्या रहने की सविधा है खाना कैसा मिलता है  इन सभी के बारे में में बताने वाला हु सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट बनवाना पड़ेगा पासपोर्ट कैसे बनता है में ऑलरेडी पहले से ही बता चूका हु अगर आपको नहीं पता तो आप यहाँ क्लिक करे

अगर आपका पासपोर्ट बन चूका है तो अब आपको कंपनी सेलेक्ट करेगी इंटरव्यू लेगी अगर आप सेलेक्ट हो जाते है तो अब आपका गमका कटेगा फिर आपकी मेडिकल कराने की टाइम मिल जाएगी अब  आपको मेडिकल करेने जाना होगा

मेडिकल जांच में क्या-क्या होता है

सबसे पहले में आपको बताना चाहूंगा आपका टोटल मेडिकल कराने का खर्चा आपको करीब 8 हज़ार से लेकर 10  हज़ार तक खरच हो जाता है और आपका मेडिकल 3  महीने तक ही रहता है फिर उसके बाद आपको दुबारा करना पड़ेगा
सबसे पहल आपको अपना फोटो लेलेना है और अपने पासपोर्ट की कॉपी और गमका ले ले
1 . सबसे पहले आपके आँखों की चेकिंग की जाती है अगर आप ड्राइवर की जॉब में जारहे है तो सबसे ज्यादा फोकस आपके आँखों पर ही रहता है
2 . आपके छाती का एक्सरे लेगा पूरा चेकउप होगा
3 . अब आपका ब्लड की चेकिंग होगी
4 . पेशाब का चेकउप होगा
5 .हीड्रोसेले की चेकिंग होती है की कही आपको कोई बीमारी तो नहीं है इसलिए चेक की जाती है
टोटल पांच टेस्ट होता है ये सारे टेस्ट होने के बाद आपको रिपोर्ट मिल जायेगीं उसके बाद पको मोफा नंबर मिलेगा मोफा नंबर मिलने के बाद आपको कुछ दिन के बाद आपका वीसा मिल जायेगा

मोफा नंबर क्या होता है

मोफा का फूल फॉर्म होता है Ministry Of Foreign Affairs इस मोफा नंबर में आपकी सारी जानकारी रहती है यानि आप कौनसे काम में जा रहे है 

वीसा

मोफा नंबर से आप वीसा चेक कर सकते हैं वीसा मिलने के बाद आपको टिकट भी निकल जायेगा आप जिस दिन आपका  टिकेट निकला है आप उस दिन आप सऊदी अरबिया पहुंच जायेंगे

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद | अगर नहीं जुड़े है तो आप

2 thoughts on “सऊदी अरब जाने के लिए क्या करना पड़ेगा | सऊदी जाने का पूरा तरीका”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *