दोस्तो आज हम जानेंगे की youtube अवार्ड कैसे मिलता है इससे पहले अपको बताना चाहता हु की youtube play button क्या है और ये कितने परकार का है
YouTube Play button क्या है?
YouTube Play button एक तरह का इनाम है जो की youtube अपने Creator के लिए बनाया है और जब कोई भी Creator ज्यादा सब्सक्राइबर पा लेता है तो उसको ये इनाम मिलता है अपको बताऊंगा की कितने सब्सक्राइबर पर कोन कोन सा अवार्ड देता है youtube
YouTube awards तीन तरह के होते है
- सबसे पहला अवार्ड होता है silver play award
- दुसरा अवार्ड होता है golden award
- तीसरा होता है diamond award
- चौथा है ruby award
#पहला अवार्ड silver play award
Silver Play button दोस्तो ये YouTube की तरफ से पहला अवार्ड होता है और इस अवार्ड को पाने के लिए हर Creator को काफी मेहनत करनी पड़ती है दोस्तो ये अवार्ड इंडिया में काफी creator के पास है और जिसके पास नही है इस creator को इस अवार्ड का काफी इंतजार रहता है ये silver Play button आपको 100k subscriber यानी 1लाख होने पर आपको मिलता है।
#दुसरा अवार्ड है golden award
दोस्तों ये अवार्ड अपको 1milion सब्सक्राइबर होने के बाद अपको मिलता है यानी 10 लाख सब्सक्राइबर होने के बाद दिया जाता है पर आपको बता ये एक बात जान ले की आपके चैनल पर कोई भी copyright कॉन्टेंट नही होना चाहिए तभी अपको। youtube की तरफ से अपको ये सभी इनाम मिलेगा
#तीसरा है diamond award
Diamond Play button ये YouTube की तरफ से दिए जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा इनाम है जोकि अपको डायमंड अवॉर्ड पाने के लिए अपको 10 million यानि 1 करोड़
सब्सक्राइबर पूरा करना होगा ये वार्ड इंडिया में कुछ पापुलर creator है जिनको मिला है डायमंड प्ले बटन
#चौथा award hai ruby award
दोस्तो ये YouTube की तरफ से सबसे बड़ा इनाम है और ये इनाम दुनिया में कुछी creator के पास है जोकि अपको 50 million यानि 5 करोड़ सब्सक्राइबर होने के बाद दिया जाता है
अब अगर आपका चैनल पे 100k सब्सक्राइबर पूरे होगया है तो आप किस तरह इनाम को अपने घर पर मंगाए
Step 1
आप अपने चैनल के डैशबोर्ड में जाए वहा ऊपर अपको लिखा कुछ लिखा आयेगा और साथ में एक कोड भी मिलेगा और आगे लिखा रहे गा cleam now
आप cleam now पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा दिखे गा
अपने जो कोड को कॉपी किया था यह पर पेस्ट करते और कैप्चा फिल करने के बाद continue पर क्लिक करें
अब अपको अपना नाम लिखना है यह पे आप वही नाम लिखे जो आपके चैनल का नाम है
अपने चैनल का नाम लिखने के बाद आप continue पर क्लिक करें
यह पर आप शिपिंग एड्रेस डाले यानी आपको वो अड्रेस डालना है जहा आप अपने इनाम को मंगाना चाहते है आप वही adress डाले आप सही से फिल करना अपना पता पूरा फिल करने के बाद continue par click करें अब आपका ऑर्डर कंपलेट हो चुका है इसके लिए अपको कोई पैसा नहीं देना होगा और आपका 5 से 6 दिन के अन्दर में apak इनाम अपको मिल जाएगा