eicher kaha ki company hai

दोस्तों eicher kaha ki company hai। और आयशर कंपनी का मालिक कौन आयशर कंपनी के बारे में आप जानते होंगे आयशर एक बहुराष्ट्रीय कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है जो कि ट्रक, ट्रैक्टर, बहस इत्यादि का निर्माण करती है।

और रॉयल एनफील्ड बुलेट इसी कंपनी का सहायक कंपनी है। परंतु आज के समय में आई सर बस और ट्रक को पूरे विश्व में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जिसमें से भारत भी एक देश है जहाँ इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। लेकिन क्या आप जानते हैं आयशर कंपनी का मालिक कौन है और आईशर कि देश की कंपनी है।

दोस्तों। आयशर कंपनी को लगभग हर कोई जानता है क्योंकि आयशर काफी लंबे समय से भारत में है और वर्तमान समय में काफी सफल भी है।

क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि आयशर के इंजिन बहुत मजबूत और टिकाऊ होते हैं जिसके वजह से इनकी गाड़ी का भी लंबे समय तक चलती है और इनके हर गाड़ी की बनावट काफी सरदार होती है। परंतु जीस समय आयशर कंपनी की शुरुआत हुई थी। उस टाइम बहुत कम कंपनियां इस फील्ड में काम कर रही थी।

इसीलिए इस कंपनी के काफी सालों से मार्केट में एक अच्छी छवि बनी हुई है। काफी साल पहले शुरू हुई आयशर कंपनी आज भारत और अन्य देशों में काफी लोकप्रिय है और आयशर कंपनी के वाहन बाजार के क्षेत्र में लगता है और आगे बढ़ रही है। यही कारण है की आयशर बस ट्रक। इत्यादि की डिमांड काफी बढ़ रही है।

आयशर कंपनी का मालिक कौन है?

आयशर कंपनी का मालिक कौन है? आयशर कंपनी का मालिक बिक्रम लालजी थे। विक्रम लाल जी का जन्म सडन 142 में हुआ था। परन्तु बताया जाता है की आई सर का जो बिज़नेस शुरू किया गया था वो बिक्रम लालजी के पिता द्वारा शुरू किया गया था। फिर कंपनी के विक्रम लाल जी ने सम्भाला

फिर इन्होंने आयशर मोटर कि स्थापना की जिससे इनका नाम बड़े बड़े बिजनेसमैन की सूची में लिए जाने लगा। परंतु वे अब इस दुनिया में नहीं है। तो ऐसे में इस कंपनी को विक्रम लाल जी के बेटे सिद्धार्थ लाल जी संभाल रहे हैं जो कि वर्तमान समय में आयशर कंपनी का मालिक सिद्धार्थ लाल जी है और यह सीईओ के पद पर भी काम कर रहे हैं।

eicher किस देश की कंपनी है

आयशर कि देश की कंपनी है आयशर भारत की कंपनी है जो की आयशर की शुरुआत देश आजाद होने के 1 साल बाद सन् 1948 में हुई थी। तब ये कंपनी गुड अर्थ कंपनी के नाम से जानी जाती थी जो कि उस समय पर ये कंपनी जरूरी ट्रैक्टर की सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती थी। परंतु साल 1959 में जर्मनी के ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी आयशर ट्रैक्टर ने गुड अर्थ कंपनी के साथ मिलकर भारत में आयशा ट्रैक्टर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की।

परंतु उस समय इस कंपनी का कुछ शहर जर्मनी कंपनी के पास थे।लेकिन साल 1965 में इस कंपनी का सारे शेयर भारतीय कंपनी के पास आ गए और ये कंपनी भारत की हो गयी और वर्तमान समय में इस कंपनी में 10,000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं और इसका मुख्यालय नई दिल्ली इंडिया में स्थित है।

विशेषताजानकारी
कंपनी का नामEicher Motors Ltd.
मुख्यालयचेन्नई, दिल्ली भारत
स्थापना1948
अध्यक्षविनोद आनंद
प्रबंध निदेशकअमित खंडेलवाल
उद्योगवाहन निर्माण
उत्पादट्रक, बस, कृषि उपकरण, इंजन
कर्मचारी20,000 से अधिक
आय₹240 बिलियन (2022-23)
लाभ₹30 बिलियन (2022-23)
eicher kaha ki company hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *