fair lovely kaha ki company hai। फेयर लवली इंडिया इंडिया की कंपनी है जिसका मुख्यालय गुड़गांव, इंडिया में मौजूद है इस कंपनी की स्थापना 1975 में हुई थी और यह भारत में सबसे बड़े सुंदर बनाने वालों क्रीम में से एक है। फेयर लवली की ये सबसे पहली ऐसी क्रीम थी जो फेववॉश से आपको गोरा बनाती है
फेयर लवली की स्थापना 1975 में हुई थी उस समय ये एक छोटे से इंटरप्राइज के रूप में हुई थी। इस कंपनी का सबसे पहला प्रोडक्ट एक फेसवॉश था जिसे “फेयर लवली फेसवॉश” नाम रखा गया था।
फेयर लवली ने 1980 के दौर में काफी तेजी अपने कामयाबी को सीढ़िया चढ़ने लगी । फिर कंपनी ने नए नए प्रोडक्ट को बनाना शुरू किया और इंडिया के अलग अलग शहरों में अपने प्रोडक्ट को सेल करने लगा। 1990 के दौर में, फेयर लवली को इंडिया के बाहर बेचना स्टार्ट कर दिया।
आज के समय में फेयर लवली दुनिया के सभी कोनों में अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है और उसे सेल भी करती है
फेयर एंड लवली का मालिक कौन है?
फेयर लवली के मलिक के बारे में बात करें तो 2023 तक, फेयर एंड लवली का मालिक हिंदुस्तान यूनिलीवर है, जो एक मल्टीनेशनल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है । यूनिलीवर एक इंग्लैंड की कम्पनी है जो अपने प्रोडक्ट को सभी देशों में बनाती है जैसी भारत में इसका नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर है इसी तरह अलग अलग देशों में इसका अलग अलग नाम है
फेयर एंड लवली क्या क्या बनाती है
- फेस क्रीम: फेयर एंड लवली की सबसे जानी माने कोई पॉडक्ट है एक फेस क्रीम। यह क्रीम आपके फेस को गोरा और चमकदार बनाने में आपकी मदद करती है
- सनस्क्रीन: फेयर एंड लवली भी सनस्क्रीन बनाती है, जो आपके फेस को की तेज वाली रोशनी से बचाती हैं और आपके चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करती है
- मॉइस्चराइज़र: फेयर एंड लवली मॉइस्चराइज़र भी बनाती है, जो स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम और खूबसूरत रखने में आपकी मदद करते हैं।
- टोनर: फेयर एंड लवली टोन भी बनाती है, जिससे आपकी सकीन को साफ और चमकदार बनाने में आपका पूरा साथ देती है। इसके अलावा और भी छोटे छोटे पप्रोडक्ट को बनाती है।