Contents
Guest post kya hai | गेस्ट पोस्ट कैसे लिखे 2022
गेस्ट पोस्ट लिखने का तरीका गेस्ट पोस्ट क्या है इससे पैसे कैसे बनाये गेस्ट पोस्ट की पूरी जानकारी हिंदी में
- गेस्ट पोस्ट क्या है
- गेस्ट पोस्ट कैसे लिखते है
- गेस्ट पोस्ट के क्या फायदे है
गेस्ट पोस्ट क्या है
गेस्ट पोस्ट काफी समय से seo का एक हिस्सा है गेस्ट पोस्ट क्या होता है जो हम किसी दूसरे के वेबसाइट मे जाकर अपनी पोस्ट को लिखते है उसे गेस्ट पोस्ट कहते है जिससे हमें बैकलिंक भी मिल जाता है
गेस्ट पोस्ट कैसे लिखते है लिखने का तरीका
गेस्ट पोस्ट लिखने का सबसे आसान तरीका है अगर आप गेस्ट पोस्ट को लिखना नहीं जानते आप को में पूरी जानकारी देने वाला हु सबसे पहले आपको एक वेबसाइट सेलेट करनी है उसके बाद आपको अपनी पोस्ट को उनको मेल करना है पर सबसे बेस्ट तरीका है मान ले अगर आपने कोई हेयर आयल को ऑनलाइन बेच रहे है और आपने सर्च किया गूगल पे बेस्ट हेयर आयल तो आपको सबसे पहले जो भी पोस्ट दिखाई दे रही है आप उस वेबसाइट के ओनर से कांटेक्ट करे और उसे आप अपने हेयर आयल के बारे में लिखवा सकते है और साथ में लिक भी अपने वेबसाइट के लिए बना पाएंगे और अगर आपकी पोस्ट जितना ऊपर रहेगी उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा इस तरह से आप गेस्ट पोस्ट को लिख सकते है अपने वेबसाइट पे या अपनी पोस्ट को किसी और वेबसाइट पे लिखवा सकते है
गेस्ट पोस्ट के क्या क्या फायदे है
गेस्ट पोस्ट के फयदे क्या क्या है गेस्ट पोस्ट से आप एक पॉवरफुल बैकलिंक मिल सकती है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में भी फर्क पड़ता है रैंकिंग अच्छी होती है पर सिर्फ गेस्ट पोस्ट ही न करे आर्टिकल भी लिखे नहीं तो आपकी रैंकिंग डाउन भी हो सकती है और आप गेस्ट पोस्ट के पैसे भी चार्ज कर सकते है इसके इलावा आपको गेस्ट पोस्ट करवाने से आपको काफी अच्छा ट्रैफिक भी मिलता है और high quality Do follow backlink भी मिलजाती है और आपका DA PA भी बढ़ता है गेस्ट पोस्ट करने के बाद लाइफटाइम के लिए ट्रैफिक मिलता रहता है और गेस्ट पोस्ट से दूसरे ब्लोगेर से अपनी पहचान भी बनती है इससे दोनों लोगो का फायदा होता है आप उनके लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकते है और वो आप के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकते है
गेस्ट पोस्ट से हम पैसे कैसे कामये
गेस्ट पोस्ट से हम पैसे कैसे कामये गेस्ट पोस्ट से पैसे कामने के लिए आप अगर किस की पोस्ट को अपने वेबसाइट पे लगा ते है तो आप पैसे चार्ज कर सकते है आप जितना चाहे चार्ज कर सकते है ये आपके निस पे देपेंद करता है आपकी अगर लोन क्रेडिट कार्ड के ऊपर कोई गेस्ट पोस्ट बनाते है तो आप ज्यादा चार्ज कर सकते है एक गेस्ट पोस्ट का लोग 500 से 1000 डॉलर भी पैसा लेते है अभी गेस्ट पोस्ट पैसा कमा सकते है पर आपको सिर्फ सिर्फ गेस्ट पोस्ट न करे आर्टिकल भी लिखे अपने वेबसाइट पे नहीं तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है गेस्ट पोस्ट में थोड़ा सा रिस्क है पर अगर आपको बिना एडसेंस से पैसे कामना है तो आप गेस्ट पोस्ट की तरफ जा सकते है
गेस्ट पोस्ट लिखवाने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
गेस्ट पोस्ट लिखने से पहले आप सामने वाले की वेबसाइट के da pa चेक कर ले या दोसरा तरीका है अगर उसका कोई पोस्ट रैंक कर रहा है तो आप उसमे गेस्ट पोस्ट कर सकते है