( हीरो कंपनी एक भारत की मोटरकॉर्प लिमिटेड कंपनी है जो एक वक्त में हेरोहुँड़ा के नाम से जानी जाती थी )
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं hero bike kaha ki company hai और इसकी स्थापना कब हुई थी हीरो कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है इसके अलावा इस कंपनी का पूरा इतिहास बायोग्राफी आज हम आपको इसी आर्टिकल में हिंदी में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं
दोस्तों इंडिया में हीरो कंपनी की बाइक काफी फेमस और पॉपुलर है लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह अपने गुड लुकिंग और सस्ते दामों की वजह से जानी जाती है इसी वजह से मार्केट में अपनी जगह बना कर रखी है इसे हर आदमी आराम से ले सकता है जो एक मिडिल क्लास फैमिली से आता है उसके लिए इस गाड़ी को परचेज करने के लिए कोई ज्यादा रकम नहीं देनी पड़ती सिर्फ आपको 60 से 70 हज़ार रुपए की कीमत में यह बाइक आराम से मिल जाती है
हीरो कंपनी कौन से देश की है 2023
हीरो कंपनी एक भारत की मोटरकॉर्प लिमिटेड कंपनी है जो एक वक्त में हेरोहुँड़ा के नाम से जानी जाती थी
हीरो कंपनी जो कि एक इंडिया की साइकिल कंपनी थी लेकिन 1984 में जापान की होंडा कंपनी के साथ काम करना शुरू किया फिर उस दिन से हीरो कंपनी बन गई हीरो होंडा हीरो हौंडा की बाइक काफी फेमस थी उन दिनों फिर 2010 में हीरो होंडा अलग-अलग कंपनी बन गई
हीरो कंपनी का मालिक कौन है
( Hero company Owner name ) हीरो कंपनी के मालिक का नाम है बृजमोहन लाल मुंजाल इनका जन्म 01 जुलाई 1923 में हुआ था और इनकी मृत्यु 1 नवम्बर 2015 को हुई थी हीरो कंपनी सीईओ और चेयरमैन है Pawan Munjal हीरो कंपनी का मुख्यालय दिल्ली इंडिया में मौजूद है
company name | Hero MotoCorp Limited |
स्थापना | 19 जनवरी 1984 |
स्थापाक | Brijmohan Lall Munjal |
मुख्यालय | न्यू दिल्ली इंडिया |
Website | www.heromotocorp.com |