home credit kaha ki company hai | होम क्रेडिट का मालिक कौन है 2023

स्वागत है आपका हमारे इस वैबसाइट पे आज के आर्टिकल मे हम होम क्रेडिट कंपनी के बारे मे चर्चा करने वाले है की home credit kaha ki company hai और होम क्रेडिट कंपनी का मालिक कौन है और होम क्रेडिट कंपनी की स्थापना कब हुई थी होम क्रेडिट कौन से देश की कंपनी है

होम क्रेडिट इंडिया क्या है

दोस्तो होम क्रेडिट क्या है जैसा इसके नाम से जान सकते हो ये लोन देती है जैसे अगर आप कोई घर लेना चाहते हैं तो आप होम क्रेडिट के जरिए से आसानी से ले सकते है

फिर आप के होम के प्राइज के हिसाब से लिया हुआ लोन महीने और साल में कनवर्ट कर दिया जाता है जिसे ईएमआई बोला जाता है 0 पर्सेंट चार्ज आपको होम क्रेडिट कंपनी को देना है नो कॉस्ट ईएमआई पे आप समान को खरीद सकते है आसानी से

आप होम क्रेडिट से घर के इलावा भी बहुत कुछ खरीद सकते है जैसे मोबाइल फोन फ्रिज हर वो समान खरीद सकते है जो आप लेना चाहते हो आपको आपको सिर्फ दुकानदार के पास जाना है और समान लेने के बाद आपको होम क्रेडिट का कार्ड को देना है जैसे नॉर्मल कार्ड में पैसे पे करते है वैसे ही इसमें भी पे करना रहता

फर्क सिर्फ इतना है की डेबिट कार्ड में आपको पैसे पहले से रखने पड़ते है और होम क्रेडिट में आपको लोन के रूप में पैसे दिया जाता है जो आपको बाद में चुकाना पड़ता है 0 ब्याज के साथ इसके अलावा बैंक के क्रेडिट कार्ड में आपको लोन लेने के बाद 12 से 15 पर्सेंट ब्याज देना पड़ता है

Picsart 23 02 10 23 43 38 553

होम क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए

होम क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको एक आसान तरीका है आप अपने आस पास के किसी भी बड़े शोरूम में जाएं वहा पे होम क्रेडिट एचडीएफसी बजाज फाइनेस ये सभी कंपनी के आदमी रहते है आप वहा से कार्ड को बना सकते है

आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आपकी फोटो और बैंक के चेक चेक न हो तो बैंक का पासबुक पेन कार्ड आधार कार्ड और आपकी उम्र 23 साल से जायदा होनी चाहिए तब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

होम क्रेडिट फाइनेंस का मालिक कौन है

होम क्रेडिट के मालिक का नाम क्या दोस्तो होम क्रेडिट के ओनर है PPF Group और Emma Capital एम्मा कैपिटल होम क्रेडिट के कुछ पर्सनेट के मालिक है और PPF Group के फाउंडर का नाम है Petr Kellner इनका जन्म 20 मई 1964 को हुआ था और पीपीएफ ग्रुप की स्थापना 1991 में हुई थी

होम क्रेडिट कहा की कंपनी है

होम क्रेडिट का मुख्यालय नीदरलैंड में मौजूद है जिसकी स्थापना 1997 को की गाई थी और होम क्रेडिट अब तक 9 देशों में फैली हुई है जिसमे पूर्वी यूरोप, मध्य यूरोप, एशिया और अमेरिका जैसे बड़े बड़े देशो में मौजूद है

220px Home Credit logo
होम क्रेडिट
कंपनीहोम क्रेडिट
मुख्यालयनेदरलैंड
स्थापना 1997
ओनर PPF Group
वेबसाइट homecredit.net
होम पेजशादाब साहिल

होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस का मालिक कौन है?

होम क्रेडिट के ओनर है PPF Group PPF Group के फाउंडर का नाम है Petr Kellner इनका जन्म 20 मई 1964 को हुआ था और पीपीएफ ग्रुप की स्थापना 1991 में हुई थी

होम क्रेडिट इंडिया क्या है?

होम क्रेडिट क्या है ये नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो लोन देती है जैसे अगर आप कोई घर लेना चाहते हैं तो आप होम क्रेडिट के जरिए से आसानी से ले सकते है

होम क्रेडिट कितने देशों में है?

होम क्रेडिट अब तक 9 देशों में फैली हुई है जिसमे पूर्वी यूरोप
मध्य यूरोप
एशिया
अमेरिका

होम क्रेडिट का जुर्माना कितना है?

होम क्रेडिट में आप अगर लोन नहीं देते है या किस वजह से आप लोन नहीं चुका सकते है तो आपको पेनाल्टी लगती 200 रुपए जिसमे अगर 30 दिनों के बाद पे करते है तो आपको उसके डबल पैसे देने पड़ते है और ये हर माह को आपकी क़िस्त के साथ प्लस होती रहती है