Nothing phone kis desh ki company hai
nothing phone ka malik kaun hai
nothing phone kaha ki company hai अब मोबाइल फ़ोन की दुनिया मे एक नया स्मार्टफोन आगया है जिसका नाम है nothing phone 1 ये 1 का मतलब है नथिंग फ़ोन की तरफ से पहला फ़ोन है नथिंग फ़ोन का लुक बिलकुल iphone जैसा ही दीखता है सबसे पहले आप लोग जानना चाहते है की नथिंग फ़ोन कहा की कंपनी है नथिंग फ़ोन किस देश की कंपनी है
Contents
nothing phone kis desh ka hai
nothing phone kaha ki company hai दोस्तों नथिंग फ़ोन एक uk की कंपनी है और इसका पहला फ़ोन है nothing phone 1 जोकि 12 जुलाई को रात 8:30 पे लांच हुआ था और इस फ़ोन की पहली सेलिंग 21 जुलाई साम 7 बजे है flipkart पे अब आपको मालूम है की nothing phone kaha ki company hai पर आपको ये नहीं पता की नथिंग फ़ोन कंपनी का मालिक कौन है
nothing phone 1 full specification
नथिंग फ़ोन 1 इस कंपनी की तरफ से ये इसका पहला स्मार्टफ़ोन है इसके फीचर के बारे मे बात करने वाले है सबसे पहले इसके प्रोसेसर के बारे में आपको बता दू इसका प्रोसेसर 7 GEN का है जो की है 778G+ प्लस है और OCTA CORE 2.5 GHz टेक्नोलॉजी के सात आता है और ये 5G प्रोसेसर है
nothing phone 1 इसके डिस्प्ले के बारे मे इसका जो डिस्प्ले है वो आपको oled + 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ hdr10 + भी है जो आपको मूवी देखने में मज़ा नेक्स्ट लेवल का आने वाला है
nothing phone 1 अगर स्टोरेज की बात की जाये तो आपको इसमें 6GB रैम से लेकर 12GB तक रेम मिलता है और स्टोरेज आपको 128 से 256 तक मिलता है LPDDR 5 की रेम है और मेमरी स्पीड 3.1 की है
nothing phone 1 कैमरा कैसा है कैमरा आपको बैक साइड मे 50 मेगा पिक्सेल के दो कैमरा देखने को मिलेगा और फ्रंट में आपको सिर्फ एक कैमरा मिलेगा जो की 16 मेगा पिक्सेल का है
nothing phone 1 बैटरी आपको इस फ़ोन में बैटरी सिर्फ 4500 MAH की देखने को मिलती है जिसमे सिर्फ 45 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है ये फ़ोन इसके इलावा ये फ़ोन वायरलेस चार्जिंग भी है
और इस फ़ोन की कीमत है करीब ₹34,999 का फ्लिपकार्ट पे मिल जाता है आगे ये फ़ोन और सस्ता हो सकता है
Processor | Qualcomm Snapdragon 778G+ Processor +5G Clock Speed 2.5 GHz |
Camera | 50MP + 50MP Front Camera 16MP Sony IMX766 Sensor 50MP |
Display | 16.64 cm (6.55 inch) OLED Display with HDR10+ 120Hz Refresh Rate |
Memory & Storage | Internal Storage 128/256GB RAM 12/8GB LPDDR5 RAM |
Battery & Power | 4500 mAh BATERY capicity with 45W fast charging |
Colors | only 2 Color avalible black and white |
nothing phone ka malik kaun hai
नथिंग फ़ोन कंपनी के मालिक का नाम है Carl Pei जिस ने 12 जुलाई 2022 को ये नथिंग फ़ोन लांच किया है Carl Pei का जन्म 11 September 1989 को चाइना मे हुआ था और इनको नागरिकता स्वीडेन की है और इसके पहले Carl Pei oneplus के को-फाउंडर थे 2013 तक ये oneplus के डायरेक्टर भी थे लेकिन Carl Pei ने 2020 मे oneplus कंपनी छोड़ दी थी
फिर Carl Pei ने अपना पहला फ़ोन लांच किया 12 जुलाई 2022 को जिसका नाम रखा nothing phone 1
nothing phone features
नथिंग फ़ोन के नए फीचर nothing phone features क्या क्या है
नथिंग फ़ोन 1 मे आपको बैक साइड led लाइट लगी हुई है जो किसी भी म्यूजिक साउंड या टोन के साथ सिंक हो जाती है यानि म्यूजिक के साथ साथ ब्लिंक होती है नोठीफिक्शन और चार्जिंग पे भी अलग अलग तरह के लाइट जलती है
दोस्तों अगर आपको ये फ़ोन पसंद आया हो तो ठीक है नहीं तो आप वेट कर सकते है आगे नथिंग फ़ोन और भी स्मार्टफोन लेन वाला है आप इंतजार कर सकते