Passport kaise banwaye 2023 | पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्च आता है

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई फीस घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें पासपोर्ट ऑनलाइन पासपोर्ट कहां बनता है पासपोर्ट की फीस कितनी है 2021
20220303 005822 0000 compress921 1

घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं आज की डेट में बनाना बहुत जरुरी होगया है कियु की आप पासपोर्ट को अड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ़ बिरथ के जगह पे भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर अगर आप विदेश कमाने जाना चाहते है तब भी आप को पासपोर्ट बनाना पड़ता है आजा में आपको पूरी जानकारी दूंगा पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है घर बैठे घर बैठे पासपोर्ट बनाने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है

पासपोर्ट बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

पासपोर्ट बनाने के लिए आपको को

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सफ़ेद बैकग्राउंड वाले 8 फोटो
  • 10th मार्कशीट

ये सारे डॉक्यूमेंट लगता है और आपको ये सभी प्रूफ ओरिजनल लेकर जाना होगा और साथ में फोटोकॉपी भी करा कर ले जाये

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

घर बैठे पासपोर्ट बनाने के लिए आपको गूगल में सर्च करे पासपोर्ट सेवा ये आपको फर्स्ट पेज पे मिल जाएगी गॉवर्मेँट वेबसाइट है क्लिक करके आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पे आने के बाद आपको

IMG 20220302 2200311

new user regitration पे क्लिक करे फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा वहा पे सारी डीटेल्स को डाले जैसे

IMG 20220302 2213501
shadabsahil

यहाँ पे आपको passport office पे टिक करना है फिर इसके बाद आप सभी डिटेल को फील करे यहाँ पे आप जो ईमेल को यूज़ करोगे उसी ईमेल को आप लॉगिन id बना सकते है और पासवर्ड आप कुछ इस तरह से रख सकते है xyz@1234 फिर आप कैप्चा को फील करे और रजिस्टर पे क्लिक करे इसके बाद आपको एक मेसेज शो होगा उसमे लिखा रहेगा आपने जो प्रोसेस अभी किया है इसे आप का रजिस्ट्रशन हुआ है रजिस्ट्रशन होने के बाद आपने जो ईमेल दिया था उसपे एक में आया होगा उस मेल में एक लिंक मिला है उसे ओपन करे फिर अपनी ईमेल id को फील करे और sumbit के बटन पे क्लिक करे और फिर से आपको ईमेल id डालनी होगी लॉगिन करने के लिए आप लॉगिंग करने के लिए अपना ईमेल और पासवर्ड डाले कैप्चा फील करे और लॉगिन पे क्लिक करे

IMG 20220302 224122

इसके बाद apply for fresh passport पे क्लिक करे

IMG 20220302 224458

इसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म पे क्लिक करे जो फर्स्ट नंबर पे आपको देखने को मिलता है

IMG 20220302 224244

इसके बाद RPO सिलेक्शन में आपको अपने state और ज़िले नाम डाले

IMG 20220302 224511 1
shadabsahil

फिर यहाँ पे आपको

  • fresh passport
  • normal
  • 36 pages

क्लिक करे और नेक्स्ट पे जाये

IMG 20220302 224136

अब यहाँ पे आपसे आपकी इनफार्मेशन मांग रहा है यहाँ पे अपनी इनफार्मेशन डाले और पैन कार्ड का नम्बर और आधार कार्ड नंबर डालना है और 10th पास की मार्कशीट या और कोई डिग्री हो तो वो डाले अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आपका पासपोर्ट ECR बनेगा अगर कोई डिग्री है तब आपका पासपोर्ट non ECR रहेगा जिससे आप सभी देशो में जा सकते है जॉब करने के लिए फॉर्म फील करने के बाद नेक्स्ट पे क्लिक करे

IMG 20220302 232022

यहाँ पर आपको अपने फैमिली की डिटेल डालनी होगी

IMG 20220302 232111

अब यहाँ पे आपसे आपका पता पूछा जायेगा आप यहाँ साड़ी डिटेल को फील करे निचे आपसे पूछा जायेगा क्या आप जहा रहते है वही आपका जन्म स्थान है अगर है तो यस पे क्लिक करे नहीं है तो आप जन्म पता फील करे और नेक्स्ट पे क्लिक करे यहाँ पे आपसे नेक्स्ट पे क्लिक करने पे एक पॉपअप खुलेगा उसे ओके कर और नेक्स्ट पर आ जाये

IMG 20220302 232245

अभी आप यहाँ पे कोई कॉन्टेक्ट नंबर डाले ये इसलिए मांग रहे अगर आपके साथ कोई घटना हो जाये तो आपसे कांटेक्ट कर सके

IMG 20220302 232347

आप इसे पड़े और यहाँ पे आपको नो नो और नो पे क्लिक करे कियु की आप नया पासपोर्ट बना रहे है

IMG 20220302 232423

other details में यहाँ पे आपको सिर्फ नो नो नो सभी पे नो कर दे यहाँ पे लिखा रहता है की आपके ऊपर कोई fir या कोई केस तो नहीं है ये सब लिखा रहता है आप पढ़ सकते है

IMG 20220302 232446

पासपोर्ट बनने के बाद कुछ इस तरह से दिखे गा आपका पासपोर्ट आप यहाँ पे चेक कर सकते है कही आपने को गलती तो नहीं की है अगर कोई गलती है तो आप उसे ठीक कर सकते है और नेक्स्ट पे क्लिक करे

और क्लिक करने के बाद आपसे दो प्रूफ माँगा जायेगा आप आधार कार्ड दे सकते है अब आप पेमेंट करे पेमेंट में आपको 1500 रूपये लगते है पटमेंट करने के बाद आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है और जहा पे आपने बुक किया है आप वहा चले जये जिस भी टाइम पे अपना अपॉइंटमेंट बुक किया हुआ है सभी कुछ कम्प्लेटे होने के बाद आपको पुलिस वेरिफिक्शन के लिए थाने में जाना होगा फिर आपका पासपोर्ट 15 दिनों के अंदर डाक के जरिये आपके घर पे पहुंच जायेगा इस तरह घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं

पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा आएगा?

पासपोर्ट बनाने मे आपको 1500 रूपये की फीस लगती है अगर आप किसी से अपना पासपोर्ट ऑनलाइन कराते है तो वो अपना चार्ज लेता है और 400 रूपये पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट कवर का लगता है और 50 रुपए sms चार्ज लगता है अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनाएंगे तो आपका 2000 रूपये कर्ज लगे गा

पासपोर्ट कितने दिन में बनेगा?

पासपोर्ट अगर आप नार्मल पासपोर्ट बनाते है तो 20 से 25 दिन के अंदर अंदर आपके घर पहुंच जायेगा और तत्काल बनवाए तो 10 से 15 दिन लगता है

पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या चाहिए?

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको
बैंक पासबुक
आधार कार्ड
पैन कार्ड
सफ़ेद बैकग्राउंड वाले 8 फोटो
10th मार्कशीट
ये 5 डॉक्यूमेंट आपको ले जाना होगा ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों

पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?

पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपकी रिपोर्ट संबित होने के आपका पासपोर्ट प्रिंट होगा फिर 7 दिनों में आपके घर पे आजायेगा ये सारे इनफार्मेशन आपको sms के जरिये दी जाएगी