VPN क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान है

Vpn का पूरा नाम (virtual private network) है vpn एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप कही का भी सर्वर कभी भी यूज़ कर सकते है जैसे अगर किसी कंट्री में कोई चीज़ या विडियो सिर्फ उसी कंट्री में यूज़ कर सकस्ते है और दूसरी कंट्री से नही उसे यूज़ कर पाएंगे तो ऐसे में vpn की मदद से आप उस कंट्री का सर्वर सेलेक्ट कर के ओ वीडियो देख सकते है

जैसे चाइना में फेसबुक आप फेसबुक नही चला सकते ओर आप चाइना गए है तो आप vpn की मदद से फेसबुक यूज़ कर पाएंगे

Vpn से क्या फायदा है

Vpn से आप कोई भी कंट्री का वीडियो देख सकते है और वहा की साइट्स को यूज़ कर पाएंगे

Vpn से क्या नुकसान है

Vpn से अगर आप vpn कनेक्ट करके कोई भी चीज़ सर्च करते है तो आप का ip addresa उसे पास चला जाता है
जिसकी वजह से आप कहा से क्या करते है क्या सर्च कर रहे है सारि जानकरी उसके पास रहती है
इसलिए अगर आप फ्री vpn न यूज़ करे पैसा वाला ही यूज़ करे ओ सेफ रहता है okk