Walmart कहाँ की कंपनी है

Walmart कहाँ की कंपनी है। Walmart एक अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेनटनवर्थ, आर्कान्सास में है। कंपनी दुनिया भर में 24 देशों में 10,585 स्टोर और क्लब संचालित करती है

दोस्तों Walmart कंपनी एक रीटेल स्टोर कंपनी है जहाँ से आप वॉलमार्ट रिटेल स्टोर से एक ग्रोसरी और घरेलू प्रोडक्टर सभी आइटम खरीद सकते हैं या खरीदते होंगे। और वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल स्टोर कंपनी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉलमार्ट कंपनी का मालिक कौन है और वॉलमार्ट की देश की कंपनी है

दोस्तो इस आर्टिकल में बताएंगे कि वॉलमार्ट कंपनी का मालिक कौन है और वॉलमार्ट की देश की कंपनी है। दोस्तों समय के साथ साथ घरेलू खरीदारी के तौर तरीके भी बदलते जा रहे हैं।

जीस को देखकर बड़ी बड़ी कंपनिया आपने बिज़नेस में लोगों की डिमांड के अनुसार बदलाव करने की कोशिश करती है ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिले। कुछ लोगों को ऑनलाइन खरीदना अच्छा लगता है तो कुछ को सामान देकर खरीदना अच्छा लगता है।

जिन लोगों को स्टोर पर जाकर सामान खरीदना पसंद है वे लोग वॉलमार्ट जैसे बड़े ब्रैंड के स्टोर में जाते ही होंगे और वहाँ से अपने जरूरत के सामान खरीद लाते होंगे। लेकिन देखा जाये तो अमेजॉन के बाद वॉलमार्ट का ही नंबर आता है क्योंकि यह काफी बड़ी रीटेल स्टोर कंपनी है और इसका सबसे ज्यादा रिटेल स्टोर अमेरिका में है और इस देश के लोग इसी कंपनी का सामान सबसे ज्यादा खरीदते हैं।

जैसे लोग आज amazon पे विश्वास करते है उसी तरह वालमार्ट पे अमेरिका के लोग विश्वास करते है। परंतु वालमार्ट रिटेल बिज़नेस के साथ साथ वालमार्ट ऐमज़ॉन को टक्कर देने के लिए ई कॉमर्स में भी अपना कदम उठाया भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने 4 मई 2018 को 16 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। जिसके बाद से वॉलमार्ट ऑनलाइन कारोबार में भी अपना कदम उठाया।

और आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट भारत में ऐमजॉन को टक्कर देने में सक्षम हो गया है क्योंकि भारत ई कॉमर्स की काफी बड़ी मार्केट है और ऐमेज़ौन का भी भारत में काफी बड़ा बिज़नेस है। लेकिन फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद अब वॉलमार्ट ने ऑनलाइन दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है।

Walmart का असली मालिक कौन है?

वॉलमार्ट कंपनी का मालिक सैम वाल्टन को जाता है। उनके द्वारा है इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। इनका जन्म 29 मार्च 1918 को हुआ था और वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

तो ऐसे में वाल्टन फैमिली के लोग इस कंपनी को चला रहे हैं। वॉल्टन फैमिली इस कंपनी का मालिक है और वॉलमार्ट कंपनी 50 परसेंट से अधिक शेयर वॉल्टन फैमिली के पास है और बाकी बचे हुए शेयर पब्लिक शेयर होल्डर के पास है।

Walmart कहाँ की कंपनी है

Walmart एक अमेरिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेनटनवर्थ, आर्कान्सास में है। वॉलमार्ट की शुरुआत 2 जुलाई को 1962 को की गई थी। परंतु इसके भारत में भी कई जगह रीटेल स्टोर है। लेकिन वॉलमार्ट की दुनिया भर में 10,585 से भी अधिक रीटेल स्टोर है, जिसमें से सबसे ज्यादा अकेले अमेरिका देश में है, क्योंकि इस देश के लोगों को इस कंपनी पर काफी ट्रस्ट है और वर्तमान समय में इस कंपनी में 23,00,000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। पर आज इस कंपनी की नेटवर्क 570 बिलियन यूएस डॉलर के आसपास है।

Walmart कहाँ की कंपनी है
विशेषताविवरण
कंपनी का नामवॉलमार्ट इंक
स्थापना का वर्ष1962
संस्थापकसैम वाल्टन
मुख्यालयबेंटनविले, अर्कांसस, संयुक्त राज्य अमेरिका
उद्योगखुदरा
राजस्व$572.751 बिलियन (2022)
शुद्ध आय$14.715 बिलियन (2022)
कर्मचारी2.3 मिलियन से अधिक (2022)
स्थानदुनिया भर में 10,500 से अधिक स्टोर
वेबसाइटwalmart.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *