आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में बात करने वाले है जो हवा से पीने वाला पानी बनाती है वाटरजेन watergen क्या है इसके बारे में आज पूरी जानकारी मिलेगी watergen कंपनी ने बनाया एक ऐसा मशीन जो हवा से पनी को निकलता है
इसराइल ने एक ऐसा मशीन को बना दिया है जिससे हम कही पे भी पानी को पी सकते है जो हवा को पानी में बदलने का काम करती है इसराइल ने इसे अपनी आर्मी के लिए बनाया था ताकि जंग पे जब सैनिक को पानी की जरुरत पड़े तो इन मशीन का इस्तेमाल कर के पानी को पी सकते है ये मशीन इलैक्ट्रिक और सोलर दोनो से चलती है अब इस मशीन का इस्तेमाल घरों में करने वाले है इंडिया में अब इस मशीन को लॉन्च कर दिया है ये इंडिया में भी आपको मिल सकती है
Watergen कहा की कंपनी है इसका मलिक कौन है
वाटरजेनु इसराइल की कंपनी जिसकी स्थापना 2009 मे पेटा टिकवा,इजराइल मे हुई थी इसके मालिक के नाम
Michael Mirilashvili | President |
Maxim Pasik | Executive Chairman |
Michael Mirilashvili | CEO |