दोस्तो आज के हम विषय में लिथियम के बारे में चर्चा करने वाले हैं lithium kya hota hai बात करने वाले हैं लिथियम क्या है लिथियम को सबसे पहले किसने खोजा था लिथियम किस काम में इस्तेमाल कर जाता है और लिथियम कैसा दिखता है इन सभी सवालों के जवाब आज इस आर्टिकल में हम आपको देंग
लिथियम से जुड़े सवाल आपके एग्जाम पेपर में आ सकते हैं इसलिए उन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मौजूद हैं तो इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें
Contents
लिथियम क्या होता है
लिथियम एक तत्व है जिसका नाम ग्रीस शब्द लिथोस से होता है जिसका मतलब होता है पत्थर और यह प्रक्रति में सबसे हल्की पदार्थ है
यह बहुत ही मुलायम धातु होता है जिसको चाकू से बहुत ही आसानी से काटा जा सकता है लिथियम का कलर सॉफ्ट सफ़ेद जैसा चांदी जैसा होता है लिथियम हाइड्रोजन हिलियम के साथ बिग बेन में मौजुद था
लिथियम की खोज किसने की थी
दोस्तों लिथियम की खोज किसने और कहां पर की थी दोस्तों लिथियम की खोज सन 1817 मे जोहान अगस्त ( johan augest ) और आर्फवेडसन (arfvedson) की थी
जिस जगह पर इस लिथियम की खोज हुई थी उस स्थान का नाम है स्टॉकहोम लिथियम को एक पेटेलइट खनिज में से निकाला गया था
लिथियम का निर्माण सबसे पहले किसने लिया था
लिथियम का निर्माण सबसे पहले सर हम्फ्री डेवी और विलियम थॉमस ब्रैंड ने किया था इसे हवा मे रखने पर हवा में मौजूद ऑक्सीजन में मिलने लगता है और लिथियम में आग लग जाती है जो पानी से नहीं बुझाई का सकती हैं इसी वजह से इसे तेल में डुबो कर रखा जाता है तेल से निकाल के इसे काटने पर यह चमकीला हो जाता है
लिथियम का इस्तेमाल कहा किया जाता है
लिथियम का उपयोग आजकल चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है जैसे मोबाइल की बैटरी लैपटॉप की बैटरी गाड़ी और इनवर्टर की बैटरी है इन सभी में लिथियम का इस्तेमाल किया जाता है लिथियम से छोटी से छोटी बैटरी भी बनाई जाती है जो आपके हैंड वॉच में लगाई जाती है और बड़ी से बड़ी भी बैटरी बनाई जाती है जैसे इनवर्टर की बैटरी
लिथियम का इस्तेमाल एयर फिल्टर पनडुब्बी और अंतरिक्ष यान में भी किया जाता है लिथियम एक बहुत हल्का पदार्थ होता है
कुछ सवाल जवाब
- लिथियम को हम चाकू से काट सकते हैं
- लिथियम पानी के ऊपर तैर सकता है
- लिथियम से होने वाली आग को पानी से बुझाना मुश्किल है
- लिथियम एक हल्की पदार्थ है जिसमें अल्मुनियम और कॉपर को मिलाकर एक नई धातू बनाई जाती है जिसका इस्तेमाल एयर फिल्टर अंतरिक्ष यान और पनडुब्बियों में किया जाता है
लिथियम से क्या होता है
लिथियम से हम चार्जेबल बैटरी बनाते हैं जिसका इस्तेमाल हम लैपटॉप की बैटरी स्मार्टफोन की बैटरी इनवर्टर की बैटरी और बड़े-बड़े गाड़ी की बैटरी ओं में लिथियम का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा लिथियम का इस्तेमाल अंतरिक्ष यान में भी किया जाता है