Neal Mohan Biography in Hindi | नील मोहन का जीवन परिचय | यूटयूब के सीईओ

(यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन जी इनका जन्म 1974 मे भारत लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था और इनकी शिक्षा बी.टेक ( इलेक्ट्रिकल इंजिनियर ) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया हुआ है)

नील मोहन कौन हैं इनकी बायोग्राफी क्या इन सभी के बारे में चर्चा करेंगे Neal Mohan Biography in Hindi नील मोहन का जीवन परिचय अब यूटयूब के नए सीईओ नील मोहन जो एक इंडियन है

इंडिया के लोग दुनिया भर की कई बड़ी बड़ी कंपनी के सीईओ है । टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में Google Microsoft और Adobe इन सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ इंडियन है

YouTube के CEO पहले सुसान वोजसिकी थी 25 साल तक यूट्यूब के CEO थी अभी इस टाइम पर यूट्यूब के सीईओ है नील मोहन जो एक इंडियन है इस के इलावा बड़े बड़े कंपनी के CEO इंडियन है जैसे

विश्व के भारतीय मूल के सीईओ कौन है?

सीईओ के नाम कंपनी
नील मोहनयूट्यूब ( YouTube )
सुंदर पिचाईगूगल और अल्फाबेट
सत्या नडेलामाइक्रोसॉफ्ट
विवेक संकरण अल्बर्टसन्स
अरविंद कृष्णाआईबीएम ( IBM )
काम रेंजेडेलॉइट
संजय मेहरोत्रामाइक्रोन
लक्ष्मण नरसिम्हनस्टारबक्स
शांतनु नारायणAdobe Inc
राजीव सूरीनोकिया
अजयपाल सिंह बंगामास्टरकार्ड
पराग अग्रवालट्विटर

नील मोहन जी 2015 से ही यूट्यूब में काम कर ते थे। नील मोहन यूट्यूब कंपनी में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर का काम करते थे

नील मोहन से पहले यूट्यूब के सीईओ थे सुसान वोजसिकी मगर अब यूट्यूब के सीईओ है नील मोहन नील मोहन जी के सीईओ बनने के बाद से लोगो के मन में एक ही सवाल आ रहा है की नील मोहन कौन है इनकी पढ़ाई कहा से हुई है और बहुत से सवाल है इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मौजूद थे नील मोहन जी की पूरी बायोग्राफी उनका पूरा इतिहास इस आर्टिकल में मौजूद है

नील मोहन का जीवन परिचय

यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन जी के जीवन के बारे मे इनका जन्म 1974 मे भारत लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था और इनकी शिक्षा बी.टेक ( इलेक्ट्रिकल इंजिनियर ) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया हुआ है नील मोहन के पिता जी का नाम डॉ. आदित्य मोहन और इनकी माता श्री का नाम डॉ. दीपा मोहन था

नील मोहन के पिताजी अपनी पीएचडी की शिक्षा लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ अमेरिका चले गए थे अमेरिका में नील मोहन जी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन लिया

नील मोहन जी ने 2003 मे कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की

नील मोहन के करियर बारे मे

ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद नील मोहन जी ने 1997 में अमेरिकी विज्ञापन कंपनी डबल क्लिक के साथ जुड़ गए

नील मोहन जी ने 2003 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA कर लिया फिर आया 2007 इस साल नील मोहन गूगल कंपनी के सदस्य बने जाने कैसे हुआ 2007 DoubleClick कंपनी को गूगल ने खरीद लिया जिसमें नील मोहन काम किया करते थे डबल क्लिक कंपनी को गूगल ने खरीद लिया था 2007 से नील मोहन गूगल कंपनी का हिस्सा बन गए थे

यूट्यूब को 15 दिसंबर 2005 को लॉन्च किया गया था 2015 में नील मोहन जी को यूट्यूब कंपनी मे शामिल किया गया था इस दौरान नील मोहन को यूट्यूब कंपनी में चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर का पद मिला था यूट्यूब के साथ जुड़ने के बाद नील मोहन जी ने यूट्यूब के लिए काफी मेहनत करते रहे

16 फरवरी 2023 को यूट्यूब कंपनी की पुरानी सीईओ ने अपने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और नील मोहन यूट्यूब के नए सीओ बन गए इससे पहले यूटयूब के सीईओ सुसान वोजसिकी थी जो को एक महिला थी

Picsart 23 02 20 20 15 39 787
Neal Mohan
नाम नील मोहन
उपनामनील
पत्नी का नामहेमा सरीम
पद्YouTube के नए सीईओ
जन्म स्थानलखनऊ इंडिया
जन्म तिथि 1976
पिता का नाम डॉ. आदित्य मोहन
माता का नाम डॉ. दीपा मोहन
भाई कपिल मोहन और अनुज मोहन
शिक्षा बी.टेक(इलेक्ट्रिकल इंजिनियर), स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
कॉलेजस्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए
नागरिकताभारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक
धर्महिंदू
जातिब्रहाम्ण
होने पेजशादाब साहिल

नील मोहन कौन हैं?

16 फरवरी 2023 को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया हैं। इससे पहले नील मोहन जी डबल क्लिक कंपनी में काम करते थे और 2007 में डबल क्लिक कंपनी को गूगल ने खरीद लिया था 2007 से नील मोहन गूगल कंपनी का हिस्सा बन गए थे

Neal Mohan की आयु कितनी है?

Neal Mohan की उमर 2023 में 49 वर्ष के और 2024 50 वर्ष 2025 51वर्ष आप हिसाब कर सकते है

नील मोहन का जन्म कब हुआ था?

नील मोहन का जन्म 1974 मे भारत लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था

नील मोहन पहले क्या करते थे?

नील मोहन जी ने 2003 मे कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की और फिर 1997 में डबल क्लिक कंपनी से जुड़ गए और 2007 में डबल क्लिक कंपनी को गूगल ने खरीद लिया इस तरह नील मोहन जी गूगल में सामिल हुए और 2015 इनको यूट्यूब के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर का पद मिला और फिनाली 16 फरवरी 2023 को नील मोहन YouTube के CEO बने

वर्तमान में YouTube के CEO कौन है?

वर्तमान में YouTube के CEO है नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक इनका जन्म 1976 को लखनऊ उत्तर प्रदेश में हुआ था

नील मोहन की 1 महीने की सैलरी कितनी है?

थोड़ा समय दे हमे आपको जल्द जानकारी दी जाएगी