आज हम tech burner यानि श्लोक श्रीवास्तव के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु की श्लोक श्रीवास्तव ने कहा से और कैसे यूट्यूब चैनल सुरु किया और कितनी मेहनत के बाद इस श्लोक श्रीवास्तव ने यूट्यूब पे अपना कॅरिअर बनाया है उससे पहले श्लोक श्रीवास्तव के बारे में कुछ जान लेते है 

tech burner फुल नाम और जन्म

tech burner का पूरा नाम है श्लोक श्रीवास्तव जो 3 दिसंबर 1995 को दिल्ली में मिडल क्लास फॅमिली में हुआ था और अभी नई दिल्ली भारत में रहते है और श्लोक श्रीवास्तव की पढ़ाई दिल्ली हुई है श्लोक श्रीवास्तव के पिता एक गवर्नमेंट एम्प्लॉई और उनकी माँ हाउस वाइफ है और उनकी एक सिस्टर भी है श्लोक श्रीवास्तव बचपन से ही गजेडस से बहुत प्यार था मगर श्लोक श्रीवास्तव को इंजिनीअर बनाना था जिसकी वजह से श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी ट्यूशन के साथ साथ कोचिंग भी ज्वाइन की थी जोकि देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में एड्मिसन पाने के लिए jee एग्जाम क्लियर करने के लिए ट्यूशन के साथ साथ कोचिंग भी ज्वाइन की थी पर श्लोक श्रीवास्तव को पता था IIT में एड्मिसन लेना काफी मुश्किल है पर काफी मेहनत करने के बाद भी श्लोक श्रीवास्तव का एड्मिसन IIT में नहीं हो सका कियु की श्लोक श्रीवास्तव की रैंक उतनी अछि नहीं आयी थी फिर उसके बाद श्लोक श्रीवास्तव ने अपना एड्मिसन SRM UNIVERSITY चेन्नई में ले लिया वहा से श्लोक श्रीवास्तव ने 2018 में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की 

success story of Tech Burner 

श्लोक श्रीवास्तव जब क्लास 10 में थे तब वो अपना पहला यूट्यूब चैनल खोला जिसपे कोई सा भी वीडियो अपलोड किया करते थे वीडियो बनाने के लिए श्लोक श्रीवास्तव अपने पिता के लैपटॉप में वीडियो बनाया करते थे जिस मे कोई कैमरा नहीं होता था और लेपटॉप के ही माइक से अपने आवाज़ को रिकॉर्ड किया करते थे ऐसा करीब 1 साल तक वीडियो अपलोड करते रहे ताकि एक अच्छा सा माइक खरीद सके अपने लिए अब तक श्लोक श्रीवास्तव पास 90 डॉलर हो चुके थे तभी 3 स्ट्राइक आगयी थी और श्लोक श्रीवास्तव का चैनल डिलीट कर दिया गया था फिर श्लोक श्रीवास्तव ने 23 जून 2014 को अपने नाम से एक चैनल खोला फिर उसपे टेक की वीडियो अपलोड किया करते थे फिर 26 सितम्बर 2014 को tech burner नाम से एक चैनल क्रिएट किया पर उस समय श्लोक श्रीवास्तव इंग्लिश में वीडियो बनाया करते थे और इसी बिच श्लोक श्रीवास्तव की जॉब भी लग गयी थी मगर श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी जॉब छोड़ कर यूट्यूब पे फुल टाइम काम करना चाहते थे तो श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी जॉब छोड़ि और यूट्यूब पे फुल टाइम काम करने लगे फिर श्लोक श्रीवास्तव ने अप्रैल  2018 से अपने वीडियो हिंदी में बनाने लगे फिर यहा से श्लोक श्रीवास्तव ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा ये थी श्लोक श्रीवास्तव यानि tech burner की पूरी कहानी कैसे एक सफल यूटूबेर बने 
One thought on “tech burner biography in hindi 2023 | success story of tech burner”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *